अधर में लटका पुल, कारोबारियों पर सर दर्द बन रहा ये ओवरब्रिज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश के जसूर व्यापरिक हल्के में फोरलेन परियोजना के तहत कस्बे में से फ्लाईओवर निर्माण का कार्य गत डेढ़ माह से ठप्प पड़ा है। दो वर्ष पहले शुरू हुए उक्त फ्लाईओवर में करीब 32 पिलरों का निर्माण जाना था। इनमें लगभग 26 के करीब बनकर तैयार हो चुके हैं तथा जबकि बाकी आधे अधूरे पड़े हैं। वही इन पिल्लरों की कैपिंग का कार्य गत 8 माह के करीब शुरू हुआ था जिनमे अभी तक मात्र 3 तैयार हुए हैं।

जबकि एनएचएआई द्वारा निर्माण कंपनी को दिसंबर 2024 तक फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन दी गई है। दो वर्ष पूर्व शुरू हुए इस कार्य के चलते जसूर कस्बे में व्यापारियों पर के कारोबार पर इसका भारी प्रभाव पड़ाहै। कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कंपनी की मनमानी से जसूर के कारोबारी त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इतनी लंबी अवधि में यह फ्लाई ओवर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन जिस तरह से गत दो माह से यह निर्माण काम ठप्प पड़ा है एइसके जल्द बनने की उम्मीद धूमिल है।

जनसमुदाय ने दावा किया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी द्वारा कार्यरत श्रमिकों के भुगतान ना करने से अधिकांश श्रमिक काम छोड़कर जा चुके है। प्रशासन के लगातार दबाव के चलते बीते सप्ताह कस्बे में निर्माण कम्पनी द्वारा कोलतार बिछाई गई। जिसके चलते जनता वर्ग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। वहीं अभी तक चार से पांच पिल्लरों के ऊपर हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन तारें यथावत गुजर रही हैं। जब तक इनको पूरी तरह से हटाया नहीं जाएगा तब तक पिल्लरों का कामकाज पूरा होना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ेंः ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरका

एवार्ड मेंबर राजीव नैय्यर स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति देवी जसूर ने फोरलेन के ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द शुरू किए जाने की मांग सरकार उसके प्रशासन व एनएचआई से की है। वही फोरलेन निर्माण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया फ्लाईओवर को बनाने के लिए लगे श्रमिक दिवाली व छठ पूजा हेतु अपने प्रांत बिहार, छत्तीसगढ़ गए हुए हैं।

लेकिन विशेष त्यौहार को खत्म हुए भी अब एक मास से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन ना ही कंपनी के श्रमिक पहुंचे और ना ही फ्लाई ओवर का काम शुरू हो पाया। इस मामले में प्रोजक्ट निदेशक एनएचएआई सुरजेवाला का कहना है कि निर्माण कंपनी को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। कार्य क्यों बंद रहा, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें