एक वर्ष के उपरांत जनता को समर्पित होगा बाघछाल पुल

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक जे आर कटवाल ने बिलासपुर के बाघ-छाल में गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का लोक-निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित किया निरीक्षण। उन्होंने जताई उम्मीद एक वर्ष के उपरांत जनता को बाघ-छाल पुल उनके कार्यकाल में होगा समर्पित…

विधायक विधानसभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर जे एस गुलेरिया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनगराओ पुल तथा बबखाल पुल का निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार तथा झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना में नदनगराओं में 54 करोड़ रुपये कोटधार को जोड़ने बाले गोविन्द सागर झील के ऊपर लगभग 380 मीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण कार्य लगभग दो बर्षो में पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि टेंडर में भी पुल निर्माण की समय अवधि दो साल निर्धारित की गई है ।

दोनों पुलों के निर्माण हो जाने से झंडूता से किरतपुर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर रह जायेगी । उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पुल के दो सिरों पर वर्षा शालिको का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे है । पुल विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगे।

विधायक ने बबखाल पुल का निरीक्षण करते हुए बताया कि दो सालों से पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति किया जा रहा है । उन्होंने कहा पुल की अंतिम पाइल फाउंडेशन का कार्य समाप्त होने वाला है । इसके बाद पाइल कैप का कार्य शुरू किया जाएगा । उन्होंने गेमन इंडिया के अधिकारियों को पुल के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर मंडल ,एस टी मोर्चा अध्यक्ष कांशीराम , साई फाउंडेशन के अधिकारी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग आर के वर्मा, अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जी एस राणा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, परवीन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुभाष मन्हास, मंडल सचिव राजेश शर्मा, उर्फ बब्लू उपस्थित थे ।