प्रतिभा पर ब्रिगेडियर खुशाल का पलटवार बोले, पूरा देश जानता है कारगिल की लड़ाई कैसे हालात में लड़ी, जनता देगी प्रतिभा को जवाब

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिभा सिंह के विवादित बयान पर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने पलटवार किया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जो बयान दिया है कि कारगिल की लड़ाई कोई बड़ी लड़ाई नहीं थी, इस पर उनको जनता जवाब देगी। पूरा देश जानता है कि कारगिल की लड़ाई कैसे हालात में लड़ी गई, इतनी ऊंचाई पर सैनिकों ने अपना जज्बा दिखाया, इस बात को पूरा देश जानता है।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भाजपा को मजबूत करने के लिए मेरा समर्थन करें। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि वह फोरलेन के मुद्दे पर पहले भी इससे जुड़े हुए थे और आगे भी जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा जब भूमि अधिग्रहण कानून बना तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रमित कर रहे हैं जो कि गलत है मैं फोरलेन संघर्ष समिति के साथ जुड़ा रहूंगा और इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की बात रखी थी आगे भी रखेंगे।

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा पिछले कल विधायक विक्रमादित्य सिंह कह रहे थे कि वह फोरलेन के मुद्दों को लेकर उनसे भी मिले। खुशाल ने कहा उनसे यह पूछा जाए कि उन्होंने इसको लेकर क्या किया। उन्होंने कहा हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें मंत्री गोविंद ठाकुर, मंत्री महेंद्र ठाकुर, राकेश पठानिया को लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर मैं कहता हूं कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 देना होगा।