आफत में जान: बारालाचा दर्रे से बीआरओ-पुलिस ने रेस्क्यू किए 37 लोग

माइनस 25 डिग्री तापमान में चलाया अभियान

उज्जवल हिमाचल। कूल्लू

टैंकर फंसने से बारालाचा दर्रे में फंसे लोगों को पुलिस ने बीआरओ की मदद से आधी रात को रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस ने बीआरओ के साथ आधी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और माइनस तापमान में हिम्मत से काम लेते हुए बारालाचा दर्रे में फंसे 37 यात्रियों को रेस्क्यू किया। लेह के सरचू से मनाली की तरफ आने वाले इन लोगों को निकालने के लिए रात को बीआरओ 70 आरसीसी और लाहौल-स्पीति पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया।

  • टैंकर फंसने के कारण फंस गई थीं गाडिय़ा

तापमान शून्य से 25 डिग्री के बीच बीआरओ और पुलिस के जवानों ने यहां फंसी महिलाओं और बच्चों सहित कुल 37 यात्रियों को निकालकर दारचा पहुंचाया। रेस्क्यू अभियान में 16 वाहनों को सुरक्षित दारचा लाया गया। बर्फबारी होने से मनाली-लेह हाईवे तीन के बंद होने से बारालाचा में अभी भी 41 वाहन फंसे हुए हैं। जिनको निकालने के लिए बीआरओ की टीम सडक़ को बहाल करने में जुटी है। जबकि मनाली से लेह की ओर जाने वाले लोग अभी दारचा से आगे नहीं जा सके हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने पुष्टि की है।

वहीं जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है। वीरवार रात को रोहतांग, कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं। जहां पांच से दस सेंटमीटर तक गिरे फाहों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में शिंकुला व कुंजुम दर्रा को बहाल करने का काम प्रभावित हो रहा है।