BSL परियोजना ने मनाया 44वां स्‍थापना दिवस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीएसएल परियोजना द्वारा मंगलवार को अपना 44वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ई. आरडी सावा उप मुख्‍य अभियंता परिमंडल नंबर-1 और परियोजना के कई वरिष्‍ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने पंडोह बांध स्थित शहीदी स्‍मारक पर परियोजना के निर्माण राष्ट्र सेवा में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्‍यक्ष. ई. देवेंद्र शर्मा ने इस उपलक्ष्‍य पर अपने संदेश में परियोजना पर कार्यरत स्‍टाफ व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके खुशहाल व समृद्ध भविष्‍य की कामना की है।

वहीं, कोविड-19 महामारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ 71 लाख का योगदान देने और इस कठिन समय में कोरोना के संभावित मरीजों के लिए विभिन्‍न प्रकार की सुविधाएं जुटाने के लिए अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए गत 30 जून को समाप्‍त हुई तिमाही में केंद्रीय विद्युत प्राधि‍करण द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को पार करते हुए 131 प्रतिशत उत्‍पादन करने के लिए बीबीएमबी स्‍टाफ को बधाई दी है।

परियोजना के इस ऐतिहासिक अवसर पर दिये गये अपने संदेश में ई. डीके शर्मा ने बीएसएल स्‍टाफ से पूरी ईमानदारी व समर्पण की भावना से देश सेवा के कार्यों में निरंतर प्रयत्‍नशील रहने को कहा है। ई. आरडी सावा वरिष्‍ठ कार्यकारी अभियंता, ई. राजेश हांंडा तथा परियोजना के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने इस शुभ अवसर पर पंडोह स्थित बीबीएमबी कार्यशाला परिसर में पौधारोपण भी किया।