बैजनाथ में बसपा के हाथी ने पकड़ी रफ़्तार

शुभम सूद। बैजनाथ

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. विजय विद्यार्थी ने बताया कि बसपा ने बैजनाथ विधानसभा के सभी 105 बूथों को दस सेक्टरों और चार जोनों में विभाजित किया है और इसी कड़ी के तहत चढ़ियार जोन का कार्यकर्ता सम्मेलन सामुदायिक भवन चढ़ियार में बसपा विधानसभा अध्यक्ष आर. के. भाटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसके मुख्यातिथि नारायण आज़ाद प्रदेशाध्यक्ष व विपन कुमार प्रभारी पालमपुर जोन रहे।

 

बसपा नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान व पूर्व की सरकारें महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म करने में पूरी तरह से नकामयाब रही हैं और इसलिए लोगों में इनके प्रति काफी आक्रोश है। इसलिए प्रदेश की जनता बदलाब के रूप में बसपा को इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में देख रही है। आज के सम्मेलन में महिलाओं के भारी जनसमर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि हिमाचल के लोग बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को अपना नेता मानते हुए 2022 के आम विधानसभा चुनावों में बसपा को विजय दिलाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने अंत में कहा कि इस बार बसपा बैजनाथ से नौजवान शिक्षित और जुझारू उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरेगी जिसको जिताने में पार्टी ने जमीनी स्तर पर कार्य शुरु कर दिया है।