बजट सत्र : चौथे दिन भी हंगामा, प्वाइंट ऑफ आर्डर पर चर्चा न मिलने पर कांग्रेस का वाकआउट

जगत सिंह नेगी बोले; सरकार के कारण हुआ सारा मामला, निलंबन की कार्रवाई एकतरफा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच शुरू हुआ गतिरोध चौथे दिन भी जारी रहा। विपक्षी कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी की तरफ से प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन में विधायकों के निलंबन को रद्द करने का प्रस्ताव लाया और कांग्रेस विधायकों के खिलाफ हुई कार्रवाई को एकतरफा करार दिया।

जिस पर विधानसभा ने कहा कि वह व्यवस्था देंगे लेकिन प्रश्नकाल के बाद। लेकिन विपक्ष नही माना और सदन के अंदर नारे बाजी शुरू करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। जगत सिंह नेगी ने कहा सदन में प्वाइंट ऑफ आर्डर पर चर्चा मांगी थी। लेकिन चर्चा नही मिली जिसके बाद वाकआउट किया गया है।

गतिरोध तोडऩे में राज्यपाल भी करे पहल

उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण में सरकार की गलती है। मुख्यमंत्री राज्यपाल को धरने के बीच मे लेकर आए जिसके बाद यह सब हुआ। उसके बाद सरकार ने बहुत कम समय मे सदन बुला लिया जिसमें विपक्ष का पहुचना संभव न हुआ। नेगी ने कहा कि यह सारा प्रकरण सुरक्षा में चूक ओर सरकार की सूझबूझ की कमी के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को भी सदन को आगे बढ़ाने और गतिरोध रोकने के लिए आगे आना चाहिए और विपक्ष से बातचीत कर हल निकालना चाहिए।