पीएम माेदी का पुतला जलाने के आराेप में आरोपियों पर मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने और दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर लोगों को इकट्ठा कर भाषणबाजी के साथ नारे लगाने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। मामले में करसोग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 188, 269 और 270 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुुुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार करसोग पुलिस थाना की टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने को लेकर करसोग बाजार में पैट्रोलिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को बस स्टैंड करसोग की ओर से कुछ लोगों के द्वारा नारेबाजी करने की आवाज सुनाई दी। इस पर पुलिस टीम ने करसोग बस स्टैंड पर कुछ लोगों के द्वारा लोगों को इकट्ठा कर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर भाषणबाजी करते हुए पाया। इस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर गोपाल, रामलाल और किशोरी लाल सहित अन्य लोगों के द्वारा करसोग बस स्टैंड पर मौके पर मौजूद लोगों को इकट्ठा कर भाषणबाजी की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार भाषण और नारेबाजी करते समय उक्त आरोपियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया। वहीं, उपरोक्त लोगों के द्वारा गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होकर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बनाए नियमों की भी अवेहलना की। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।