कंड करडियाणा के लिए बस सेवा शुरू, विधायक विशाल नैहरिया ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

नरेश धीमान। धर्मशाला

आखिरकार आजादी के 75वें साल में पहली बार कंड करडियाणा गांव के लोगों को बस सुविधा की सौगात मिल ही गई है। जिससे विकास खंड धर्मशाला की पंचायत कंड करिडयाणा के लोगों को अब पैदल चलने से राहत मिल जाएगी। मंगलवार को धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस पंचायत के तहत चार गांव, जूहल, बगियाडा, कड़ और करिडयाना पड़ते हैं । गांव के पाच वार्डो की करीव डेढ़ हजार आवादी है, लेकिन दस साल पूर्व सड़क का निर्माण होने के वावजूद लोगों को बस सुविधा से महरूम रहना पड़ा। लोगों को अक्सर धर्मशाला या अन्य क्षेत्रों को जाने के लिए या तो टैक्सी सेवा या निजी वाहन या फिर पैदल छह किलोमीटर चलने के बाद बस मिल पाती थी। खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी । यह क्षेत्र वैसे भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए चयनित गांव हैं, बस न होना एक चिंतनीय विषय रहा है ।

क्या कहते हैं लोग ओर अधिकारी

कड़ करिडयाना के लोगों को बस सुविधा की मांग काफी समय से चल रही थी। पिछली सरकार ने इस पर तजरीह नहीं दी। हमने प्रशासन के सहयोग से मात्र चार महीनों में ही सड़क पास करवा कर आज लोगों की मांग पूरी कर दी। अब लोगों को पैदल चलने से राहत मिलेगी ।

धर्मशाला से जिया डाढ़, कड, करिडयाणा रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा का आज विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया। इससे लोगों को छह किलोमीटर पैदल चलने से राहत मिलेगी।