पर्यटक स्थल शैटाधार-चिऊणी-मंडी रूट पर जल्द दौड़ेगी बस

संजीव कुमार। गोहर

सराज विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु और सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शैटाधार जल्द ही बस सुविधा से जुड़ जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग और सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। चिऊणी से शैटाधार पर बस का ट्रायल मंगवार छह जुलाई को होगा। इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब सिर्फ टायरिंग शेष है। चिऊणी से शैटाधार तक सड़क परिवहन निगम के मानकों के अनुरूप है इसलिए बस ट्रायल महज एक औपचारिकता होगी। इस रूट पर बस सेवा शुरू होने से चिऊणी, कलछांव, ढलैच, जुगाटन, ढेली सहित समूची चेत पंचायत की जनता को लाभ मिलेगा। इसके अलावा बूंगजहलगाड़, घाट और थाटा पंचायतों के लोगों को भी जंजैहली-थुनाग पहुंचने में सुविधा होगी।

  • 6 जुलाई को होगा ट्रायल, पास होते ही मिलेगी सुविधा

सूत्रों के अनुसार ट्रायल में सफल होने के बाद आरंभ में मंडी-गोहर-चिऊणी चलने वाली बस का रूट शैटाधार तक एक्सटेंड किया जाएगा। दिन में थुनाग-चिऊणी चलने वाली बस को भी शैटाधार तक चलाया जा सकता है। भविष्य में जनता की मांग पर अतिरिक्त रूट भी शुरू किए जा सकते हैं। शैटाधार के लिए बस ट्रायल की जानकारी देते हुए शक्ति केंद्र अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से सराज का चहुंमुखी विकास हो रहा है और चिऊणी क्षेत्र के प्रति मुख्यमंत्री का विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री ने ही बस सेवा और क्षेत्र में बेहतर संचार सुविधा के लिए पहले बीएसएनएल और अब जिओ के टावर लगवाए।

  • जिओ टावर से मजबूत होगा संचार नेटवर्क

भारत संचार निगम लिमिटेड के बाद निजी संचार कंपनी जिओ नेटवर्क ने चिऊणी क्षेत्र में अपना टावर स्थापित कर दिया है। यह टावर दो जुलाई से फंक्शनल भी हो गया है। दो मोबाइल टावर स्थापित होने से चिऊणी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व इंटरनेट कनेक्टिविटी सुदृढ़ हो गई है।