बॉर्डर से बसों व ट्रकों को बिना चेकिंग दिया जा रहा प्रवेश

रिशु प्रभाकर। स्वारघाट

बॉर्डर से बसों व ट्रकों को बिना चेकिंग प्रवेश दिया जा रहा और सिर्फ टैक्सी व कारो में बैठे लोगों की ही वेरिफिकेशन की जा रही है। इसके साथ ही जिन पर्यटकों के पास कोविड डोज व रिपोर्ट नहीं है। उनके बॉर्डर गरामौडा में ही मौके पर रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट भी कुछ मिनट में मिल रही है।

बता दें कि प्रशासन की तरफ पुलिस की टीम, मेडिकल टीम व ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा निजी कार व टैक्सी में आ रहे पर्यटकों की कोविड वेरिफिकेशन हो रही है जबकि ट्रक व बसों में सवार होकर हिमाचल आ रहे यात्रियों व लोगों को बिना वेरिफिकेशन किए ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा आज शुक्रवार से हिमाचल में प्रवेश करने वालों को गाइडलाइंस में बताई शर्तो के आधार आने की छूट है। लेकिन जिला बिलासपुर के हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौडा कोविड नाके पर सिर्फ़ छोटे वाहनों के सवार होकर आ रहे पर्यटकों की जांच हो रही है। जिस पर्यटक के पास कोविड रिपोर्ट व वैक्सीन नही हुआ उनका मेडिकल टीम द्वारा रैपिड टेस्ट लिया जा रहा है।

उपरोक्त सन्दर्भ में उपमंडल स्वारघाट के एसडीएम सुभाष गौतम से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कोविड गाइडलाइंस के दिशानिर्देशों को शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जायेगा।