व्यावसायियाें की पुकार, पास के लिए एसडीएम को अधिकृत करें सरकार

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर के भिन्न-भिन्न बाजारों से संबंधित दुकानदारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि दूसरे राज्यों से सामान खरीदने जाने के लिए पास की सुविधा देने के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत किया जाए। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें थोक में सामान खरीदने के लिए पंजाब के मुकेरियां, हाजीपुर व पठानकोट या फिर जालंधर व लुधियाना जाना पड़ता है।

बताया ज्यों तो फतेहपुर प्रशासन कह रहा है कि उन्हें पास की जरूरत नही पड़ेगी, लेकिन मन में शंका रहती है कि कहीं अगर पंजाब पुलिस ने पास की मांग कर दी तो क्या दिखाएंगे। कुछ दुकानदारों ने बताया वाे पास के लिए जिला प्रशासन द्बारा जारी लिंक पर भी भेज रहे हैं, लेकिन वहां से भी पास अप्रूव नहीं हो रहा है, जिस कारण उनकी चिताएं बढ़ने के साथ-साथ दुकान से सामान भी खत्म होता जा
रहा है, जिस कारण उन्हें आगे के हालात पहले से बदतर होते दिख रहे हैं। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें दूसरे राज्यों से सामान लाने के लिए स्थानीय एसडीएम द्वारा पास जारी करवाने की राहत दी जाए।