उपचुनाव: फतेहपुर में जगनोली बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुका

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

हिमाचल प्रदेश में आज तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट के लिए मतदान हो रहे है। उपचुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है। मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह ही मतदाताओं में भारी उत्‍साह देखने को मिला। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बूथ नंबर 86 जगनोली में ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया। साढ़े दस बजे यहां मतदान बंद हो गया। पोलिंग बूथ पर अभी 96 मत ही पडे़ हैं, जबकि यहां कुल मत 735 हैं।

मतदाता आठ बजे से पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। फतेहपुर में नौ बजे तक 5.1 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडी संसदीय सीट के तहत भरमौर हलके में 4.35 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। मंडी संसदीय सीट पर सात व अर्की और जुब्‍बल कोटखाई में भी सात फीसद मतदान हुआ है। सुबह आठ से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित मतदान कर सकेंगे।