कैबिनेट बैठक : कोरोना कर्फ्यू बढऩे के आसार

कुछ और दुकानें खोलने पर लिया जा सकता है फैसला

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। क्योंकि मामले तो कुछ कम हुए हैं लेकिन मौतें का आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के बीच दुकानें खोलने के मामले में भी कुछ निर्णय हो सकते हैं। आवश्यक वस्तुओं के अलावा अब अन्य दुकानों को भी खोलने और इन्हें खोलने की अवधि में बदलाव के बारे में कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। व्यापारी वर्ग लगातार सरकार पर दुकानें खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं। कैबिनेट बैठक में कई और अहम फैसले होंगे। बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज समेत कई अन्य विभागों के एजेंडों पर चर्चा होगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग प्रस्तुति देगा, जिसमें प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों और मामलों को कम करने की रणनीति बनेगी। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी।