मंत्रिमंडल बैठक में कोरोना के मद्देनजर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

सोमवार को नाइट कफर्यू हटाने को लेकर भी हो सकती है चर्चा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा मुद्दा कोविड के चलते चार जिलों में लगाए गए नाइट कफर्यू को लेकर है। यह जारी रहेगा या नहीं, इस पर निर्णय होना है। महामारी के व्यापक रूप लेने के चलते लिए गए कई तरह के सख्त फैसलों पर भी चर्चा की जानी है। अकेले राजधानी शिमला में ही दो सौ से ज्यादा लोगों की अब तक कोविड से मौत हो चुकी है।

यही नहीं देश में हिमाचल आबादी के अनुपात में मृत्यु दर और केस सामने आने को लेकर पहले नंबर पर आ चुका है। कैबिनेट के सामने सख्ती कम करने और लोगों को रियायत देने को लेकर बड़ी चुनौती रहेगी। उधर, पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा इसी महीने के दूसरे पखवाड़े में हो सकती है। ऐसे में चुनाव के चलते भी मंत्रिमंडल बड़े फैसले ले सकता है ताकि, वह आचार संहिता के चलते अटक न जाएं।