कैबिनेट आज: बसें चलेंगी या नहीं, और रियायतें दे सकती है सरकार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार कोरोना कफ्र्यू के बीच लोगों को ओर रियायत दे सकती है। फिलहाल अभी तक दो बजे तक सभी कार्यालय और बाजार खुलने की छूट है लेकिन अब सरकार बसें चलाने की अनुमति दे सकती है। वहीं पर्यटकों को भी प्रदेश में आसानी से प्रवेश देने और कुछ राज्यों के लिए आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म करने का मामला बैठक में जाएगा। कोरोना कफ्र्यू का समय घटाने के बारे में भी निर्णय होगा। दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अधिक समय तक खोलने की इजाजत मिल सकती है। हालांकि बैठक में कोरोना का पाजिटिविटी रेट ५ फीसदी तक उतर आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ज्यादा ढील देने के पक्ष में नहीं है। बैठक में कॉलेज परीक्षाओं को करवाने पर भी निर्णय होगा। २५ जून के बाद फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की तैयारी है। निजी बसों पर टैक्स माफ करने का मुद्दा भी बैठक में जाएगा। निजी बस ऑपरेटरों की इस मांग पर सरकार राहत दे सकती है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाने का एजेंडा और कई अन्य विषय भी बैठक में जाएंगे।