पंचायत चुनावों में जनता ने कांग्रेस को दिखाया आईना : बिक्रम ठाकुर

उद्योग मंत्री बोले, भाजपा समर्थित पंचायत प्रधान और पंचायत समिति सदस्य जीते

कमल हिमाचली। डाडासीबा

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चुनावों में शानदार जीत हासिल की है । शनिवार को अपने आवास स्थान जोल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 32 सदस्यों वाली पंचायत समिति परागपुर में 29 सदस्य भारतीय जनता पार्टी समर्थित बिजयी हुए हैं । कांग्रेस का इस चुनाव में पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है ।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 4 वार्डों में से तीन वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज की है । जनता ने प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्ष के अंदर करवाए गए विकासात्मक कार्यों पर मुहर लगाई है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने सिरे से नकार दिया है। परागपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली हमारे हलके की 62 ग्राम पंचायतों में से 54 ग्राम पंचायतों के अंदर भारतीय जनता पार्टी समर्थित पंचायत प्रधानों ने जीत हासिल की है जबकि उपप्रधानों के जीतने का आंकड़ा इससे भी ज्यादा है । कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी की गृह पंचायत डाडासीबा में भारतीय जनता पार्टी समर्थित पंचायत प्रधान ही नहीं बल्कि पंचायत समिति सदस्य ने भी जीत दर्ज की है । उन्होंने कहा कि कई पंचायतों के प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है जिस पर पार्टी द्वारा विचार किया जाएगा।

गांव स्तर पर भी कांग्रेस की हालत नाजुक, करेंगे मिशन रिपीट

उद्योग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस की गांव स्तर पर भी हालत बेहद नाजुक हो चुकी है । देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होना तथा जनहित में लिए जाने वाले निर्णयों का विरोध करना कांग्रेस के लिए घातक साबित हुआ है । बिक्रम ठाकुर ने पंचायत चुनावों में प्रदेश के अंदर मिले जनसमर्थन का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को देते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है । जयराम सरकार ने 3 वर्ष के अंदर प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं । प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को राहत देने का हर संभव प्रयास किया है । युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार हर तरह की संभावनाएं तलाश रही है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 के अंदर प्रदेश में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और इस बार सरकार रिपीट न होने का मिथक भी अवश्य टूटेगा ।