कैबिनेट मंत्री ने अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन पर्व

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के खास पर्व को हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने अलग अंदाज में मनाया है। जी हां इस पर्व को और खास बनाने के लिए राजेन्द्र गर्ग ने अपने विधानसभा हल्के घुमारवीं में स्थित अस्पतालों व पुलिस स्टेशन में कार्यरत कोरोना योद्धाओं से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया है। वहीं घुमारवीं, दधोल, भटेर व भराड़ी स्थित अस्पतालों में फ्रंट वारियर के रूप में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स व सफाई कर्मचारियों सहित पुलिस स्टेशन में कार्यरत महिला कांस्टेबलस द्वारा मंत्री राजेन्द्र गर्ग को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया तो साथ ही राजेंद्र गर्ग सहित भाजपा मंडल की महिलाओं व युवकों ने कोरोना वारियर्स को रक्षा सूत्र भी बांधा ।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना योद्धाओं ने अपनी अहम भूमिका अदा की है इसलिए रक्षाबंधन का यह त्योहार इन योद्धाओं के साथ मनाना जरूरी है ताकि अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा के लिए ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे इन योद्धाओं का ना केवल हौसला और बढ़ सके बल्कि समाज के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम कर सकें ।