दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोडक़र न देखें : जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल में फेरबलदल की संभावनाओं को नकारते हुए कहा कि उनके दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल में फेरबदल से नहीं देखा जाना चाहिए। जयराम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वह लंबे समय से दिल्ली नहीं गए थे। ऐसे में कई विषय थे जिनमें चर्चा करनी इसी लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसलिए दौरे का मंत्रिमंडल से कोई संबंध नहीं है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को दिल्ली जाएंगे। यहां केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेताओं के साथ सीएम बैठक करेंगे। इससे पहले वीरवार देर शाम को उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा की। दिल्ली में शनिवार को बैठक के बाद रविवार को सीएम जयराम शिमला लौट आएंगे। जानकारी के अनुसार जयराम ठाकुर कुछ विषयों और प्रदेश सरकार की अब तक कि परफॉर्मेंस पर पार्टी हाई कमान को रिपोर्ट देंगे। ज्वालामुखी प्रकरण और धवाला का नाराजगी जैसे विषय पर भी चर्चा संभव है। गौरतलब है कि हिमाचल मंत्रिमंडल का अभी वह महीने पहले ही फेरबदल और विस्तार किया गया है, लेकिन सत्ता के गलियारों में फिर से बादलाव के स्वर सुनाई देने लगे है। हालांकि सीएम इसे खारिज किया है।