संघ और आईसीडीपी के सौजन्य से शिविर का आयोजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

तहसील यूनियन सुंदरनगर में जिला सहकारी संघ और आईसीडीपी मंडी के सौजन्य से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सहकारी सभा के प्रतिनिधियों और सचिवों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। कार्यक्रम में आईसीडीपी मंडी के जनरल मैनेजर रजनीश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और हिमको फेड के भी अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर और सहकारी सभा के इंस्पेक्टर उपस्थित रहे। जीएम रजनीश कुमार ने कहा कि मंडी जिला को एनसीडीसी भारत सरकार की ओर से 90 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

इसमें से 80 फीसदी हिस्सा ऋण के रूप में और 20 फीसदी हिस्सा अनुदान के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सहकारी सभा के प्रतिनिधियों और सचिवों को इसके उपयोग के बारे में जागरूक किया, ताकि सहकारी सभा अपना व्यापार बढ़ा सकें और इसके विविधीकरण के बारे में लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ मंडी जिला के जनता को मिल सके। इस अवसर पर तहसील यूनियन के निदेशक बसंत सिंह, बीएल शर्मा, सहकारी बैंक के मैनेजर नवीन कुमार, सहायक पंजीयक अधिकारी किशोरी लाल, स्थानीय सभा के सचिव ओम प्रकाश, लाल सिंह सहित अन्य सहकारी सभा के प्रतिनिधि और सचिव मौजूद रहे।