कोविड-19 के टेस्ट हेतु कैंप का आयोजन

नरेश धीमान। योल

धर्मशाला मंडल की पदर पंचायत में वार्ड-6 घिरथोली आज कोविड-19 के टेस्ट हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सभी गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा बडोई की डॉ अनीता शर्मा लैब टेक्नीशियन ललिता देवी रजत और फीमेल हेल्थ वर्कर नीलम देवी और निधि ने आज घिरथोली के मंदिर में जाकर 76 लोगों के कोविड-19 के रैपिड सैंपल लिए गए, जिसमें सभी के लिए राहत भरी खबर यह है कि सभी 76 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जिससे सभी गांववासियों ने राहत भरी सांस ली है।

सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा चामुंडा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह और उनके सहयोगी हवलदार संजय सूरी ने संभाला और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने और मास्क पहनने के लिए कहा। उनके साथ पदर पंचायत की वार्ड-6 की वार्ड सदस्य सोनू देवी और वार्ड-7की वार्ड सदस्य वंदना देवी ने भी लोगों को घर-घर जाकर कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए जागरूक किया और अपनी सेवाएं दी, उप प्रधान बॉबी गोस्वामी ने सभी लोगों को यह बताया कि वह अपना-अपना कोरोना का टेस्ट जरूर कराएं और आप जब भी घर से बाहर निकले तो हमेशा मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें बेवजह बाहर निकलने से परहेज करें भीड़-भाड़ वाली जगहों में न जाएं। उन्होंने यह संदेश दिया की उचित दूरी और मास्क है जरूरी।