वरिष्ठ नागरिकों को घर पर मत देने का अभियान शुरू

Campaign to vote at home for senior citizens begins
वरिष्ठ नागरिकों को घर पर मत देने का अभियान शुरू

मंडीः विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान हेतु घर-घर जाकर पोस्ट बैलट की सुविधा के लिए मोबाईल मतदान अधिकारियों की टीमंे गठित की है।

यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने देते हुए बताया कि इस उद्देश्य के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में 12 टीमें गठित की है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज मंगलवार को 26 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले 250 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत पत्र लिए गए।

यह भी पढ़ें : लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2 नवम्बर को खलाणू, कोट-एक, धीयूण, कथयारी, सदोह-दो, कुटली, मराथू, रंधाड़ा, साई-2, चाम्बी, खलियार-2, पैलेस कॉलोनी-3 व 4, मझवाड-1, पुरानी मंडी-एक, लोअर भगवाहन, 3 नवम्बर को लागधार, कोट-2, भलेड़, धंयारी, कुटली, जनेढ़, बटाहर, बग्गी, कठलग, खलियार-2, समखेतर-एक, अप्पर सुहड़ा व समखेतर-2, सुहड़ा-1 व दो, मझवाड़-2, पुरानी मंडी-2, चंदेह, 4 नवम्बर को सरवाड़ी भुनाली, डवाहण, गुमाणु, बड़ागांव, धरयाणा, पंजेहठी, तल्याहड़-2, सेहली, बायर, समखेतर-3 व 4, सैण, कुठेहड़, मंगवाई-एक, 6 नवम्बर को सपलोह, सैण, बड़ागांव, कसाण, धन्यारा, सुक्कसाल, तल्याहड़, मंथाला, सतोहल, बायर, दरम्याणा-एक, थनेहड़ा-1 व 2, कोट, मंगावाई-दो व तीन, नेला, 7 नवम्बर को समराहण, लुहारड़ा, कोटली-एक, कसाण, सुक्कसाल, छनवारी, बलोह, लोट निचला, वायर, दरम्याना-1, खलियार-2, थनेहड़ा, कोट, डीपीएफ जंजोही, पड्डल-एक, शिल्हकीपड़, नेला जबकि 8 नवम्बर को डण्ढाल, कोटली-2, छनवारी, मनयाणा, मण्डवाहन, दरम्याना-2, अप्पर भगवाहन, थनेहड़ा-3 तथा पड्डल-2 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत लेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।