शिमला में इस दिन से शुरू होंगे कैम्पस इंटरव्यू

उज्जवल हिमाचल। शिमला
 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा 18 जून, 2024 को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच ऑफिस छोटा शिमला में डेवलपमेंट मैनेजर के 6 पद निकाले गए हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट/एक्स-आर्मी/ एमबीए/इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आयु वर्ग 23 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, वह इन पदो ंके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक/आवेदिता का नाम रोज़गार कार्यायल में आॅनलाईन पंजीकृत होना अनिवार्य है जो संबंधित साईट eemis.hp.nic.in में घर बैठे कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 18 जून, 2024 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यूएस क्लब, शिमला में प्रातः 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए 97299-61816, 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...