घुमारवीं महाविद्यालय में ‘कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव’ का आयोजन

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में महाविद्यालय कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सैल तथा जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘कैंपस इंटरव्यू ड्राइव’ का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्ष में तीन हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है और इस साल के अंत तक 25 हजार नौकरियां देने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

  • मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
  • सर्वप्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

यह भी देखें : कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार की तैयारियां पूरी: स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार सरकारी और निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है तथा भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने मुख्यातिथि तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से साक्षात्कार में उपस्थित होकर अपनी योग्यता का परीक्षण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के रंग प्रोफेशनल भूपेश ने सरकार द्वारा चलाई जा रही।

कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में सरकार अठारह से छत्तीस साल के युवाओं को कौशल विकास भत्ता दे रही है। कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के साथ हुई। इस अवसर सर्वप्रथम पर देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिमा रावत, 11 वीर सैनिकों की असामायिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी राजेश मेहता और महाविद्यालय करियर गाइडेंस सेल के संयोजक प्रो.प्रीतम ने मुख्यातिथि एवम अन्य आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी और महाविद्यालय छोड़ चुके विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया।