पंचायत चुनाव मैदान उतरने वाले प्रत्याशी भी करवाए कोविड-19 जांच

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

स्वास्थ्य विभाग द्बारा हर उस व्यक्ति की कोविड-19 जांच करने के लिए खंड फतेहपुर के सिविल अस्पताल फतेहपुर व रैहन में सुबह-शाम जांच करना शुरू कर दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच जल्द से जल्द हो सके। वहीं, धमेटा, रे, राजा का तालाब व भरमाड़ में भी प्रतिदिन कोविड जांच की जा रही है। इस पर जानकारी देते हुए बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने बताया विभाग का उद्देश्य हर उस व्यक्ति की कोविड-19 जांच सुनयश्चियत की जाए, जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जनता से जुड़ा है।

इनमें चाहे दुकानदार या अन्य। उन्होंने उन लोगों से भी अपील की जो कि पंचायती चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए चुनावी समर में कूद रहे हैं कि वाे भी कोविड-19 की जांच अपने नजदीकी अस्पताल में करवाएं। क्योंकि वाे भी अब गांव-गांव जाकर प्रचार में जुटेंगे। वहीं, उन्होंने दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों से भी अपील की कि वाे जल्द से जल्द अपना कोरोना टैंस्ट करवाएं। उन्हाेंेने बताया कि जरूरी ही नहीं की कोई लक्षण हो तभी टैस्ट करवाया जाए। बताया हर उस व्यक्ति को टैस्ट करवाना चाहिए, जो जनता के संपर्क में आता है।