काेराेना नियमाें का पालन करते हुए अभ्यर्थियों ने दी टेट की परीक्षा

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा रविवार को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल के टेट की परीक्षा का आयोजन किया गया। खंड नादौन के राव मापा कन्या नादौन, रावमापा बाल नादौन, रावमापा जलाड़ी व राव मापा भूंपल परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षाओं का संचालन किया गया। इन सभी परीक्षा केंद्रों को विभाग के निर्देशानुसार सैनिटाइज करके पूर्णतया सुरक्षित किया गया था। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही विद्यालय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सैनिटाइज किया गया और जिन अभ्यर्थियों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क भी बांटे। इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई।

इन परीक्षा केंद्रों में वहां के प्रधानाचार्यों की देख-रेख में सभी उचित नियमों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न करवाई गई। रविवार सुबह की शिफ्ट में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें चारों केंद्रों के 456 अभ्यर्थियों में से 407 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिसमें बाल विद्यालय में 112, कन्या विद्यालय में 109, जलाड़ी विद्यालय में 83 और भूंपल में 103 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। शाम को हुई टीजीटी मेडिकल की परीक्षा में कन्या और बाल विद्यालय दो ही परीक्षा केंद्र थे, जिसमें दोनों ही विद्यालयों में 74-74 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

कुल मिलाकर 160 अभ्यर्थियों में से केवल 148 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इस दौरान तहसीलदार नादौन मनोहर लाल शर्मा ने चारों परीक्षा केंद्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अभ्यर्थियों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले उपायों और अन्य सुविधाओं की जांच पड़ताल की। बोर्ड द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी रामपाल शर्मा विशेष रुप से बाल विद्यालय और कन्या विद्यालय दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहे।