कैप्टन संजय पराशर ने लग व नारी-घाटी में खोला कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय ने शुक्रवार को जसवां-परागपुर के लग गांव में तीसरे और नारी-घाटी में चौथे कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर के लोकापर्ण किया। इस अवसर पर पराशर ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है और शिक्षा से ही समाज में क्रांति लाई जा सकती है। उन्होनें कहा की प्रतियोगिता के दौर में विद्यार्थियों को दिन-रात मेहनत करने की आवश्यकता है।

आज के दौर में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार

पराशर ने क्षेत्र के दूरदराज के गांवों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही मार्गदर्शन व उचित प्लेटफार्म न मिलने से ग्रामीण युवा खुद को साबित नहीं कर पाते हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निग सेंटर खोलने का निर्णय लिया। इन केन्द्रों में कंप्यूटर व अंग्रेजी के ज्ञान के अलावा शिक्षक बच्चों को सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विषयों का पाठ भी पढ़ाएगें, साथ में गांव की महिलाएं भी निशुल्क कंप्यूटर सीख सकती हैं तो इन्हीं केद्रों में युवा वर्ग रोजगार से संबधित फार्म यहां आकर भर सकते हैं। निकट भविष्य में इन केंद्रों में योगा की कक्षाएं भी लगाई जाएंगी।

विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अपडेट रहना बेहद जरूरी..

पराशर ने कहा कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अपडेट रखना बेहद जरूरी है। सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए समाचार पत्र को रोजाना पढ़ना एक बेहतरीन माध्यम है। इसलिए लग व नारी-घाटी में विद्यार्थियों व गांववासियों के लिए प्रमुख हिंदी व अंग्रेजी के समाचार पत्र भी उपलब्ध रहेंगे। पराशर ने कहा कि आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना बड़ी चुनौती है। रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं और हर वर्ष बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को अपनी रूचि के विषयों का चयन करना होगा। साथ में जीवन का लक्ष्य भी निर्धारित करना होगा। आधुनिक दौर में अध्ययन के लिए इंटरनेट भी अच्छा माध्यम है और डिजीटल लर्निंग की आदत भी विद्यार्थियों को डालनी होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि लग के लर्निंग सेंटर के सकारात्मक परिणाम रहते हैं तो इस केन्द्र में फोटोकॉपी मशीन की सुविधा भी विद्यार्थियों को निशुल्क प्रदान की जाएगी।

बेटियों की शिक्षा पर फोकस

वहीं, पराशर ने कहा कि शिक्षा व रोजगार के लिए वह बारह प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष पांच सौ युवाओं को रोजगार प्रदान करना उनका लक्ष्य है और अब तक चार सौ से ज्यादा युवाओं को नौकरी प्रदान कर चुके हैं। बेटियों की शिक्षा पर फोकस करते हुए संजय ने कहा कि अगर समाज में सुधार लाना है व देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है तो लड़कियों की शिक्षा बेहद जरूरी है।

इस कार्यक्रम में लग पंचायत के प्रधान देवराज ने कहा कि वह पराशर की सेाच को सलाम करते हैं जो विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर निशुल्क कंप्यूटर व अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी कैप्टन संजय का कोई सानी नहीं है। प्रधान देवराज व पंचायत की वार्ड पंचों धर्म सिंह, रीना कुमारी व ललिता ने भी कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर लग पंचायत में खोलने के लिए संजय पराशर का आभार जताया। वर्णनीय है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के मेहड़ा और कटोह टिक्कर में भी संजय ऐसे केन्द्र खोल चुके हैं, जहां 120 से ज्यादा विद्यार्थी अध्यनरत हैं।