कैप्टन संजय पराशर ने कटोह टिक्कर में खोला निशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे कैप्टन संजय पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के कटोह टिक्कर गांव में भी मील का पत्थर रख दिया है। रविवार को इस पंचायत के वार्ड नम्बर पांच में पराशर ने निशुल्क कंप्यूटर, इंग्लिश लर्निंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए केन्द्र खोल दिया है।

मेहड़ा गांव के बाद कटोह टिक्कर में यह दूसरा ऐसा केन्द्र खोला गया है। इस केन्द्र में कटोह, टिक्कर, भड़ोली जदीद, लेर, ठां, बलूणी, कनोल, काकड़, घियोरी और बासी सहित आसपास के सात गांवों के विद्यार्थी विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण करेंगे। केन्द्र में पहली से बाहरवीं तक के 48 बच्चों ने कटोह टिक्कर के इस केन्द्र में पहले दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। केन्द्र के साथ पुस्तकालय भी खोला जा रहा है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की पुस्तकों के साथ धार्मिक किताबें भी उपलब्ध रहेंगी।

इसके अलावा स्थानीय वासियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी के समाचारपत्र भी हर रोज उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन संजय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन पर्याप्त गाइडेंस और प्लेटफार्म न मिलने के कारण बच्चे व खुद को साबित नहीं कर पाते हैं। कंप्यूटर का कम ज्ञान और अंग्रेजी न बोल पाने के कारण भी हमारे बच्चों में आत्मविश्वास नहीं बन पाता है। कहा कि अंग्रेजी युवाओं के लिए कमजोरी बन जाती है और उन्हें नौकरी पाने में दिक्कतें पेश आती हैं।

संजय पराशर ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए वह कार्य कर रहे हैं। मेहड़ा के बाद कटोह टिक्कर में इसलिए यह केन्द्र खोला गया है। इसके अलावा चार अन्य गांवो में भी ऐसे केन्द्र खोलने की योजना है। कहा कि शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी बच्चों पर ध्यान देते हुए सकारात्मक तरीके से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। उनकी गलतियों को सुधारने के लिए प्रयासों के साथ उनकी इच्छाओं और योग्यता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

उन्होंने अभिभावकों को विभिन्न तरीकों से प्रेरित करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने में विभिन्न तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। बताया कि किस तरह हम लोग बच्चों पर अपनी सोच और आकांक्षा थोपते हैं, वो गलत है। बच्चों की योग्यता को पहचानने पर जोर देते हुए पराशर ने स्नेह और विश्वास की डोर को मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि हरेक बच्चे की अपनी रूचि होती है। उसको पहचानने की जरूरत है।

इस मौके पर इसी गांव के नीट परीक्षा में 566 अंक हासिल करने वाले शगुन चौहान को भी कैप्टन संजय ने सम्मानित किया। कटोह टिक्कर गांव के मस्तान सिंह, कमलेश कुमारी, मनीषा और दिनेश कुमार ने कहा कि कैप्टन संजय का विजन अलग है। वह शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा सामाजिक सरोकारों में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, पूर्व पंचायत प्रधान अनीता धीमान और वार्ड पंच रमेश चंद ने कटोह टिक्कर गांव में इंग्लिश लर्निंग व कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए कैप्टन संजय पराशर का आभार जताया। इस कार्यक्रम में संजय की पत्नी सोनिका पराशर व समाजेसवी रमेश चंद सहित स्थानीय गांववासी भी मौजूद रहे।