धर्म और सत्य की हमेशा विजय होती है-कैप्टन संजय

Captain sanjay Prashar
जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन संजय पराशर

उज्जवल हिमाचल| जसवां-परागपुर

कैप्टन संजय ने कहा है कि धर्म और सत्य की हमेशा विजय होती है। बुराई कितनी भी बड़ी हो और चाहे कितनी ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में बुराई का ही अंत होता है। रविवार को जसवां-परागपुर क्षेत्र की मूंही पंचायत में 24वें महायज्ञ के आयोजन के अवसर पर पराशर ने कहा कि रावण इतिहास में सबसे शक्तिशाला राजा था, लेकिन उसने बुराई का रास्ता चुना और अपना सर्वस्व नाश करवा दिया। इसी तरह का कंस व दुर्योधन का अंहकार भी उन्हें ले डूबा था। इसलिए इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। महायज्ञ में 180 परिवारों के सदस्यों भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं।

संजय ने कहा कि देश के विकास में सबका योगदान रहा है और इस तरक्की की भागीदारी में सबको उनका हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में काम करने की आवश्यकता है। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में अगर शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की दरकार आजादी के 75 वर्ष बाद भी है, तो समझा जा सकता है कि कहीं न कहीं कमी जरूर रही है। संजय ने कहा कि मूंही और गरली का क्षेत्र आसपास की कई पंचायतों का केंद्र बिंदु भी है, ऐसे यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होना समय की मांग है। इस क्षेत्र में कॉलेज की मांग स्थानीय वासियों द्वारा लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन हर बार इस जायज मांग को अनदेखा किया जाता रहा है। उच्च शिक्षा के लिए जहां विद्यार्थियों को अन्य क्षेत्रों में जाकर अतिरिक्त समय व धन खर्च करना पड़ता है। वहीं रोजगार के साधन न के बराबर होने से उन्हें बाहर नौकरी के लिए जाना पड़ता है। इस कारण इस क्षेत्र से पलायन भी हुआ है, जोकि क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के कदापि भी अच्छी बात नहीं है।

संजय ने कहा कि इस क्षेत्र में आईटी पार्क या कॉल सेंटर बनाए जा सकते हैं ताकि स्थानीय स्तर पर भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में नारी सशक्तीकरण व गरीबी उन्मूलन जैसे कई प्रमुख मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर सार्वजनिक तौर पर चर्चा होनी चाहिए। बेरोजगारी क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा है। हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने भी व्यक्तिगत तौर पर प्रयास किए हैं और एाक हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है, बावजूद ल इस दिशा में जाे प्रयास होने चाहिए थे, वो नाकाफी नजर आते हैं। इस मुद्दे को लेकर तंत्र काे भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए था, पर विडंबना यह है कि इस मुद्दे पर काम करना तो दूर, कोई चर्चा करने तक को तैयार नहीं है संजय ने कहा कि मूंही पंचायत में मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हो और स्थानीय वासी स्वास्थ रहें और युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए भी उन्होंने महायज्ञ का आयोजन करके भगवान से प्रार्थना की है।

इस अवसर पर देसराज, कौर चंद, तिलक राज गुरदेव सिंह, ओंकार सिंह, मनोहर लाल, शिव कुमार, किरण बाला, मीना कुमारी, सुमन, अंजना देवी, प्रीत, स्वर्णा देवी, सोनू कुमार, एमसी शर्मा और जसवंत सिंह भी मौजूद रहे।