कैप्टन संजय अगले दो महीनों में करेंगे 18 मेडीकल कैंपों का आयोजन

जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने के संकल्प पर काम कर रहे पराशर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए अब कैप्टन संजय मैराथन अभियान छेड़ने जा रहे हैं। पराशर द्वारा अगले दो महीनों में 18 मेडीकल कैंप जसवां.परागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। अब तक संजय के सौजन्य से क्षेत्र में बीस स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लाभार्थियों का आंकड़ा पौने उन्नीस हजार से ज्यादा रहा है। पहली बार पराशर सुदूर क्षेत्रों के छोटे-छोटे गांवों में भी शिविर लगाएंगे ताकि बुजुर्गों काे घर.द्वार पर भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। दरअसल जसवां-परागपुर क्षेत्र को माेतियाबिंद मुक्त करने के संकल्प पर संजय ने जो पिछले वर्ष के फरवरी माह में मेडीकल कैंप लगाने की शुरूआत गांव स्वाणा से की थी, उसका दायरा इस समयावधि में काफी अधिक बढ़ गया।

संजय ने अब तक रिड़ी कुठेड़ा, रोड़ी-कोड़ी, बाड़ी, कड़ोआ, पपलोथर, शांतला, मनियाला, कस्बा कोटला, घमरूर, नंगल चौक, लग बलियाणा, रक्कड़, मूंही, जंबल, मेहड़ा, लग अौर जलेरा में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा दो शिविर रोटरी आइ अस्पताल, परागपुर में भी करवाए गए। पराशर द्वारा आयोजित कुल 20 मेडीकल कैंपों में लाभार्थियों का आंकड़ा 18,798 रहा है। अब इस महीने के 25 को सरड़ डोगरी व 29 को हलेड़ व 30 जनवरी को अमरोह पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे तो फरवरी की 5, 6, 12, 13, 22, 23 व 28 तारीख को क्रमशः रैल, भनेड़, समनोली, मूंही, पुननी पंचायत के मगरू, पीरसलूही पंचायत के नौरी व कस्बा जागीर में मेडीकल कैंपों का आयोजन होगा।

मार्च महीने की पहली तारीख को सियूल, तीन को बगली, चार को चलाली, 7 को अपर बलवाल, 8 को दोदरा, 10 को तियामल, 11 को सदवां और 12 मार्च को गरली पंचायत में पराशर की टीम आंखों व कानों के मेडीकल चेकअप कैंप लगाने पहुंचेगी। बड़ी बात यह भी है कि घर-द्वार पर चिकित्सा शिविर लगने के बाद बुजुर्ग अपने गांव या आसपास के क्षेत्र में ही निशुल्क में चेकअप करवा रहे हैं तो उसी वक्त उन्हें चश्मा व दवाईयां भी उपलब्ध हो जाती हैं। इसके साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को अपने निवास स्थान से आने व जाने के लिए वाहन की निशुल्क सुविधा पराशर द्वारा प्रदान की ही जा रही है।

साथ में दवाई, भोजन और ठहरने तक की व्यवस्था भी की जाती है। चश्मे से लेकर आपरेशन तक निःशुल्क सुविधा मिलने का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के रोगी ज्यादा उठा रहे हैं। अब तक पराशर ने जालंधर, परागपुर व कांगड़ा अस्पतालों में साढ़े नौ सौ से ज्यादा मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन करवाए हैं। मरीजों के बीपी और शुगर के टेस्ट भी स्वास्थ्य शिविर में ही हो जाते हैं। अब तक सवा तीन हजार से ज्यादा मरीजों के टेस्ट किए गए हैं। मेडीकल कैंप में पहुंची महिलाओं को सैनिटरी पैड्स का भी निशुल्क वितरण किया जाता है। कैप्टन संजय ने बताया कि 25 जनवरी से 12 मार्च तक कुल 18 मेडीकल कैम्प जसवां.परागपुर क्षेत्र की पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे।