डिवाइडर से टकराई कार, एक की गई जान, एक घायल

उज्जवल हिमाचल। सुंदरनगर

सड़क के साथ लगते डिवाइडर से कार के टक्कराने से माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हाे गया। मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाइवे का कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। आधा-अधूरा फोरलेन लोगों की जान लेने पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामले में मंगलवार देर रात निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पर जिला के उपमंडल के नौलखा के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इसमें एक कार सीधा सड़क के साथ लगते डिवाइडर से टकरा गई। इस कारण कार में बैठे 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी देखें : यूको बैंक सोलन ने नवीनतम जानकारियों से ग्राहकों को किया अवगत

वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद कार से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा। जहां पर कार में बैठे एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरा गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचाराधीन में है। हादसे के कारण फोरलेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में एक युवक की मौत और दूसरे घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है।