दो बैलों की लड़ाई में कार क्षतिग्रस्त

एमसी शर्मा। नादौन

शहर में बेसहारा पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय लेबर चौक के निकट पार्क की गई एक कार (एचपी-55ए-7046) दो बैलों की लड़ाई में क्षतिग्रस्त हो गई। कार के मालिक विजय कुमार निवासी कोहला गांव ने बताया कि दोनों बैलों की लड़ाई इतनी भीषण थी कि कोई भी उन के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

उसने बताया कि कुछ सामान लेने के लिए उसने अपनी कार सड़क किनारे पार्क की थी, परंतु कुछ देर बाद ही वहां पर दो बैलों की भीषण लड़ाई आरंभ हो गई और उन्होंने कार पर अपना गुस्सा निकाल। गौर हो कि शहर में इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है, जिनमें वाहनों को क्षति पहुंचाने के अलावा इन लड़ाईयों की चपेट में आकर कई लोग भी घायल हो चुके हैं।