खाई में गिरी कार, महिला समेत 4 लोग गंभीर

Car fell into ditch, 4 people including woman serious

उज्जवल हिमाचल। रामपुर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में एक सड़क हादसा पेश आया है, हादसे में कार खाई में गिर गई जिसमें महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि बुधवार को एक मारुति ऑल्टो कार रामपुर से शिमला जा रही थी। जैसे ही गाड़ी कुमारसैन के बारूबाग पहुंची तो चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ेंः 70 प्रतिशत राशनकार्डों की हुई ई-केवाईसीः एडीसी

कुमारसैन के बारूबाग में नेशनल हाईवे-5 पर हुए हादसे में चालक सुशील शर्मा, जविंद लाल, सुषमा देवी और सुशील शर्मा निवासी गांव भगलती पीओ देलठ तहसील ननखड़ी घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना पुलिस को राहगीर अंकुश कंवर ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया।

संवाददाताः ब्यूरो रामपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।