गहरी खाई में लुढ़की कार, दो की मौत

उज्जवल हिमाचल। नाहन

श्री रेणुकाजी विस के संगड़ाह उपमंडल में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात संगड़ाह-पालर-बोगधार मार्ग पर पेश आया। स्थानीय पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। वहीं, उपमंडल प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 15-15 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक कार नंबर एचपी 79-1366 कार डेबरघाट के समीप संगड़ाह लौटते वक्त अचानक गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार संगड़ाह के साथ लगते गांव टिक्करी के 41 वर्षीय गोपाल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, संगड़ाह से सटे डाहर गांव के 47 वर्षीय कार मालिक एवं चालक रमेश कुमार ने संगडाह अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। सीएचसी संगड़ाह में मौजूद डॉक्टर ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। शनिवार देर रात हुए इस हादसे के दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि घायलों को पहचान करना भी मुश्किल हो गया था। बता दें कि संगड़ाह अस्पताल में चार माह से 108 एंबुलेंस न होने के चलते घायलों को निजी गाड़ी से यहां लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रमेश कुमार विकास खंड कार्यालय में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात थे।

उधर, एसडीएम संगडाह डॉ. विक्रम नेगी ने सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को 15-15 हजार रुपए फौरी राहत जारी की। औपचारिकताएं पूरी होने पर कुल 4-4 लाख की राहत राशि जारी की जाएगी। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने शनिवार देर रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।