अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार

नरेश कुमार । जाहू /भाम्बला

 

सरकाघाट उपमंडल की ब्ल्द्वाडा तहसील के तहत पडती ग्राम पंचायत खुडला के धतोली गांव में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे को लुढ़क गई। उस समय तीन मनरेगा मजदूर सड़क पार कर रहे थे। गनीमत यह रही कि तीनों मनरेगा मजदूर बाल- बाल बच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार जिसमें चालक सहित एक महिला और बच्चा सवार थे। धतोली गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर तेज गति से इधर –उधर दौड़ने लगी और कुछ ही दुरी पर तीन मनरेगा मजदूर सड़क पार कर रहे थे। मजदूरों के पास पहुंचने से पहले ही कार अनियंत्रित हो कर सड़क की एक तरफ लुढ़क गई और खेतों में फसल की सुरक्षा के लिए लगी कांटेदार तार पर अटक गई।

इस दौरान बहुत से लोग जमा हो गए और चालक सहित महिला और बच्चे को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। किसी भी प्रकार का जान – माल का नुकसान नहीं हुआ।