इन 91 टीकाकरण केंद्राें पर लगाई जाएगी काेराेना वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कांगड़ा जिला में 24 जुलाई शनिवार को 91 टीकाकारण केंद्राें पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कागड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसीखैरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी ननौं, एचएससी पुनेर, एचएससी बौद्धा, एचएससी गारला दाईऔर एचएससी दैहण, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपुर, पीएचसीसनेहत, एचएससी मनियाला, एचएससी संदा और एचएससी जम्बल में काेराेना का टीका लगाया जाएगा।

फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएचफतेहपुर, सीएच रेहन, एचएससी धौलपुर, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा,पीएचसी भरमाड़ और एचएससी लरथवाड़ी, गंगथ ब्लॉक के तहत पीएचसी सदवां, पीएचसीजसूर, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी नूरपुर, एचएससी बदूही, एचएससी ऊंध, एचएससी राजा काबाग और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर/रोटरी भवन पालमपुर,सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी/सलियाणा चौक ग्राम पंचायत भवन गदियाड़ा,पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, एचएससी गढ़, एचएससी गलू/ग्राम पंचायत नछेर,इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, पीएचसी हगवाल, पीएचसी परल,एचएससी घोरन/ग्राम पंचायत मलोट, एचएससी मदहोली, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत एचएससीमेहवा, एचएससी बोहल जगीर, एचएससी कमलोटा, एचएससी थिल, एचएससी बोहण भट्टी,एएचसी मूहल, एएचसी गुलेर और एएचसी अलूहा आदि केंद्राें में काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके साथ ही महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ,पीएचसी महाकाल, एचएससी खड़नाल, एचएससी मनूगल, सीएचसी बीड़, पीएचसी दियोल, एचएससीद्रंग और एचएससी बंदियाण, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत एचएससी खलेड/जीपीएसरौन्खर, एचएससी भदरेड़/जीपीएस गोदब, एचएससी कवाड़ी/ग्राम पंचायत मूहलखर औरएचएससी टंग/जीएसएसएस टंग, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी हरैण, पीएचसीकोटला/जीएसएसएस कोटला, एचएससी मतलाहर/जीएसएसएस मतलाहर, एचएससी खब्बल और एचएससी सपेहल में भी काेराेना वैक्सीन की डाेज दी जाएगी।

वहीं, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी अनसूई, एचएससी डढम्ब, एचएससी सल्ली, एचएससी ओडर, एचएससी चोली तऊ, एचएससी केरी, एचएससी प्रेई और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, पीएचसी भेड़ी, पीएचसी बछवाई, एचएससी सकोह, एचएससी बंदाहू और एचएससी तम्बेर, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा,एचएससी बीरता़, एचएससी जलाड़ी, जीएसएसएस दाड़ी, एचएससी मंदल, एचएससी पलेड़ा,पीएचसी खनियारा, एचएससी थातरी/सोकणी दाकोट और एचएससी जमानाबाद/समीरपुर में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों काटीकाकरण किया जाएगा।