विधायक के भतीजों के खिलाफ गाली-गलौच का मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। जवाली

पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान जान से मारने की धमकी देने व डराने-धमकाने को लेकर चलवाड़ा-एक में प्रधान पद की उम्मीदवार सुलक्षणा कुमारी ने पुलिस थाना जवाली में पहुंचकर एक शिकायत पत्र एसएचओ जवाली को सौंपा है। सुलक्षणा कुमारी सहित जनता ने कहा कि विजय कुमार, सुजान सिंह, अभिषेक व विक्की ने 17 जनवरी को मतगणना के दौरान बाहर गाली-गलौच किया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। सुलक्षणा कुमारी सहित पंचायतवासियों ने कहा कि उक्त तीनों व्यक्ति विधायक के भतीजे हैं तथा मौका पर कह रहे थे कि विधायक हमारा चाचा है तथा हमारी सरकार है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगों ने अश्लील गालियां भी निकालीं। सुलक्षणा कुमारी ने कहा कि उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और अगर एक्शन नहीं लिया गया, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन से की जाएगी। इस बारे में एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।