विधायक पति व एचएएस पत्नी के मामले ने पड़ा तूल, महिला आयोग ने एसपी ने मांगी रिपोर्ट

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस अधिकारी पत्नी ओशीन शर्मा द्वारा मारपीट के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्मशाला के महिला पुलिस थाना में ओशीन शर्मा के बयान कलमबद्ध किए गए हैं । इस दौरान महिला थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

ओशीन व नैहरिया के बीच का यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी बीते कल धर्मशाला में प्रदर्शन किया। उधर ओशीन शर्मा के अपने पति पर में लगाए गए आरोपों का महिला आयोग ने स्वायत्त संज्ञान लिया है। इस पर आयोग ने कांगड़ा के एसपी से रिपोर्ट तलब की है। इस बारे एसपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा गया है। आपको बता दें कि एचएएस ओशीन शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है। उसी पर संज्ञान लेते हुए महिला ने आयोग ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है।

हिमाचल महिला आयोग की चेयरपर्सन डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि आयोग द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि, पीड़ित पक्ष द्वारा आयोग को कोई भी शिकायत अब तक नहीं भेजी गई है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो पर आयोग ने खुद ही इस मामले का संज्ञान लेने का निर्णय लिया है।