पुलिस जवानों के परिजनों पर दर्ज हुआ मामला हो रद्द : रजनीश मेहता

पुलिस जवानों के परिजनों पर हुए मामले पर भड़के युवा कांग्रेस के नेता

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले के सामने विरोध जताने वाले पुलिस जवानों के परिजनों पर मामले बनाने पर युवा कांग्रेस मुखर हो गई है। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान की गलती है। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां व सीआईडी ने जब उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट तलब की थी कि पुलिस वालों के परिजन मिल सकते हैं, तो सुरक्षा घेरे को मजबूत करते, पंरतु अगर स्थानीय पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से अपने चहेतों के अधिकारों की खातिर मिल लिए, ताे प्रदेश सरकार से दबाव के चलते उनके परिजनों मामला दर्ज करवा दिया गया है, जो गलत है।

यह भी देखें : प्रदेश करुणामूलक संघ ने सरकार के लिए किया ‘सद्बुद्धि पाठ’

युवा कांग्रेस परिजनों पर दर्ज हुए मामलों को रद्द करने की मांग करती हैं। मेहता ने बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने आए पुलिस कर्मचारियों के परिवारों से न मिलने पर हैरानी जताते हुए, मुकदमा दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नड्डा का इन लोगों से न मिलना और इनकी कोई बात न सुनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ इस क्षेत्र से पूर्व में मंत्री भी रहे हैं और इसी क्षेत्र से संबंध रखते हैं।

इसलिए उन्हें इन लोगों से किसी भी प्रोटोकॉल के बगैर मिलना चाहिए था और उनकी मांगों व समस्याओं को सुन कर उसका निराकरण करना चाहिए था। मेहता ने सरकार से पुलिस कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत गौर करते हुए उसका समाधान करने का आग्रह किया है और जो मामले दर्ज हुए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।