147 लोगों पर मामला दर्ज

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कोरोना संकट के बाद अनलॉक-एक से लोगों को काफी राहत मिली है और कारोबार पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। सरकार व प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। लेकिन जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी लोगों की चहलकदमी हर दिन बढ़ती जा रही है।

लॉक डाउन1 में छूट मिलने के बाद एकाएक लोगों की पर्यटन स्थलों पर चहलकदमी तेज हो गई है। हालाकि अभी तक पर्यटन स्थलों में आवागमन की अनुमति नहीं है। इसी के चलते कुल्लू जिला के पर्यटन स्थलों में गत दिनों काफी भीड़ लगी रही। अब कुल्लू पुलिस ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले 147 स्थानीय व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मौके पर इन लोगों से 73 हजार 500 रुपये जुर्माना भी लगाया है।

जिला कुल्लू के मनाली, सोलंगनाला, गुलाबा, रोहतांग, जाना फॉल, जलोड़ी जोत, इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनमे एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपि को क्वारंटाइन किया गया है। वही, पुलिस ने आह्वान किया है कि पंचायत प्रधान व गांव के अन्य लोगों से पर्यटन स्थलों कर रुख करने वालों की सूचना तुरंत दी जाए।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह नेबताया की जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने वाले 147 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की गई है। हमने पंचायत प्रधान व ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि पर्यटन स्थलों में घूमने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिला कुल्लू में पुलिस की इस कार्रवाई के चलते अब स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। वही मुकदमा दर्ज होते देख कई लोग अब पहाड़ों का रुख नहीं कर रहे हैं।