हाड़ा पंचायत में पशुशाला राख

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
विकास खंड फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के गांव हाड़ा के दो भाइयों की पशुशाला रविवार शाम आग की भेंट चढ़ गई। पशुशाला की मालकिन आशा रानी व नीलम कुमारी ने बताया रविवार शाम उनकी पशुशाला में अचानक आग लग गई। जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो तुरंत अग्निशमन बिभाग को सूचित किया गया। इस पर अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पशुशाला की छत व अंदर रखी तूड़ी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। बता दें रिहायशी मकानों के बीच में बनी कच्ची पशुशाला में लगी आग पर अगर जल्दी काबू न पाया जाता तो नजदीक के रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। आगजनी की घटना से करीब 60 -70 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पंचायत उपप्रधान जरनैल सिंह ने बताया अग्निशमन बिभाग ने भी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि एक बार आग बुझाने के कुछ समय बाद दोबारा तूड़ी में लगी हुई आग सुलग उठी व दूसरी बार अग्निशमन विभाग को बुलाना पड़ा। पंचायत पंचायत की तरफ से स्थानीय पटवारी को सूचित किया गया, जो कि मौका देख चुके हैं।