बकरियों की यूनिट ना मिलने से पशुपालक हुए परेशान, विभाग से लगाई गुहार

Cattle breeders upset due to non-availability of goat units, appealed to the department

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला हमीरपुर में पशुपालकों को पिछले 3 माह से बकरियों की यूनिट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पशुपालक भी समय पर बकरियों की यूनिट ना मिलने से खासे परेशान नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बकरियों की बीमा करने वाली इंश्योरेंस कंपनी बीमा करने में अब आनाकानी कर रही है।

जिसके चलते बकरियों की यूनिट बांटने का काम रुक गया है। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग से बकरियों की यूनिट मुहैया करवाने की गुहार लगाई है ताकि उनका इंतजार जल्द खत्म हो सके। पशुपालन विभाग पशुपालकों को सेंट्रल रूलर बैकयार्ड गोट डिवेलपमेंट स्कीम और बकरी पालन योजना के तहत पशुपालकों को बकरियों की यूनिट बांटता है।

यह भी पढ़ेंः सत्तापक्ष के विधायकों का सदन में न पहुंचने पर विपक्ष ने किया बायकॉट

इस तरह सेंटर रूलर डेवलपमेंट स्कीम के तहत जिलाभर में 181 यूनिटी जानी थी जो कि अभी तक 60 यूनिटी बांट पाई है। इसी तरह बकरी पालन योजना में 209 यूनिट पशुपालकों को बांटी जानी थी जिसमें 51 यूनिट ही अभी तक बांटी गई है।

वहीं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया है कि जिस ठेकेदार को बाहरी राज्यों से बकरियां मुहैया करवाने का ठेका दिया गया था। उसकी समय अवधि खत्म हो गई थी।

प्रदेश सरकार ने उस ठेकेदार का ग्रेस पीरियड अब 10 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ पशुपालकों को बकरियां बांट दी गई हैं। जो पशुपालक रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही बकरियों की यूनिट दे दी जाएगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।