जांच के आठवें दिन आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से करेगी पूछताछ

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

सुशांत मामले में ईडी ने गुरुवार को फिर रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की। रिया के पुराने वाट्सएप चैट में ड्रग्स डीलरों से संवाद का पर्दाफाश होने के बाद उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी की यह पहली पूछताछ थी। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम इंद्रजीत को वाकोला स्थित एक्सिस बैंक लेकर गई। इस बैंक में रिया के परिवार का लॉकर है, जिसकी ईडी की टीम ने जांच की। सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बेहद अहम दिन है। जांच के आठवें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सीबीआई के अलावा ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी लगातार मामले में लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रिया के भाई सौविक से सीबीआई और ईडी ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। सेना में डॉक्टर रहे इंद्रजीत से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने ही मोबाइल फोन के डिलीट कर दिए गए मैसेज को फिर से हासिल करने के बाद रिया की ड्रग्स डीलरों से बातचीत का राजफाश किया किया है।