11 से 13 तक मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह व गुरु नानक देवजी महाराज का प्रकाशोत्सव

अरुण पठानिया। रैहन

धन-धन श्री गुरु गोविंद सिंहजी महाराज व धन-धन श्री गुरु नानक देवजी महाराज का प्रकाश उत्सव 11 से 13 तक गुरुद्वारा नानक जोत साहिब कुठंदल नजदीक खेहर राजा का तालाब में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें अखंड पाठ नगर कीर्तन व अमृत संचार का आयोजन किया जाएगा गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार संत बाबा लवप्रीत सिंह जी ने बताया की 11 तारीख को अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी। 12 तारीख को पांच प्यारों की अगवाई में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि खेर से चलकर देहरी, रैहन, नरनूहू, बरोट व बनाल से होती हुई बदवाड़ा मोच पहुंचेगी।

उसके उपरांत वापस गुरुद्वारा कुथंडल पहुंचेगी। 13 को विशाल कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। इसमें संत महात्मा, प्रसिद्ध रागी जत्था, अमृत संचार के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे। इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से सूर्या अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें आंख, कान, गला, नाक, शिशु रोग एवं महिला रोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर फ्री चेकअप करेंगे। अतः निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।