नहीं सुलझा सीमेंट फैक्टरी विवाद, ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों पर अड़े

Cement factory dispute not resolved, truck operators adamant on their demands
नहीं सुलझा सीमेंट फैक्टरी विवाद, ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों पर अड़े

उज्जवल हिमाचल। शिमला
सीमेंट फैक्टरी विवाद को सुलझाने के लिए शिमला सचिवलाय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन और ट्रक यूनियन के पदाधिकारी की बैठक हुइ। जिसमें कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों ने अपने-अपने पक्ष रखे।
बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है और आज दोनों पक्षों को सुना गया है। सरकार ने कंपनी प्रबंधन को फैक्ट्री शुरू करने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः सतलुज जल विद्युत निगम ने ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित किया बेंचमार्कः मुख्यमंत्री

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें कई दौर की वार्ता की है और रेट निर्धारित करने के लिए हिमकॉम को कंसल्टेंट लगाया, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी और उसके बाद आगामी निर्णय सरकार लेगी।

वहीं ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी का रवैया अड़ियल है। कंपनी मैदानी इलाके के रेट पहाड़ी इलाकों में लागू करना चाहती है। कंपनी मुनाफे में है। सरकार से अनुरोध है कि कंपनी का ऑडिट करवाया जाए। फिलहाल ऑपरेटर हिमकॉन और सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगामी निर्णय लिया जायेगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।