केंद्र सरकार हर व्यक्ति तक पंहुचा रही राहतः अनुराग

सुमित राठौर। हमीरपुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना के संकट में केंद्र सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया गया है तथा पिछले तीन महीनों में केंद्र सरकार द्वारा अनेकों ऐसे कदम उठाए गए हैं जिससे की न केवल आम जनता बल्कि प्रदेश की सरकारों पर भी अधिक आर्थिक बोझ न पडे। उन्होंने कहा कि लोगों को राशन पहुंचाने, राज्यों को विशेष आर्थिक लाभ पहुंचाने सहित मध्यम वर्ग और उद्योगों के लिए 20 लाख करोड का आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया गया है, जिससे की देश के लोगों में कोरोना के समय में भी सरकार का साथ होने का एहसास बना रहे। आज दिल्ली से विडियो काफ्रेंस के माध्यम से हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी विशेष आर्थिक सहायता पिछले दो महीनों में दी गई है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, भाजपा प्रभारी अजय राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इस कोरोना की घडी में 20 लाख करोड रूपए का आत्मनिर्भर भारत पैकेज तो देश को दिया ही, इसके साथ ही कई ऐसे सुधार जो पिछले कई दशकों से नहीं हो पाए थे, वे मोदी सरकार ने पिछले दिनों कर दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड लोगों को 5 किलो गेंहु या चावल प्रति व्यक्त् पिंच महीने तक देने का काम किया गया। एक किलो दाल प्रति परिवार देने का काम किया गया। आठ करोड प्रवासी मजदूरों को पांच किलो गेंहु या दाल दो महीने तक बिल्कुल मुफत देने का किया गया। 113 लाख मीट्रिक टन अनाज राज्यों को दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश को दी गई आर्थिक सहायता पर रोशनी डालते हुए कहा कि 107 करोड रूपए की रूरल लोकल बोडिज की पहली ग्रांट 17 जून को जारी की गई। उन्होंने बताया कि करों की वापसी के रूप में 1688 करोड रूपए अप्रैल और मई में दिया गया। जीएसटी सेस राहत के रूप में 780 करोड रूपए हिमाचल को दिए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न मदों में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को आर्थिक सहायत उपल्बध करवाई गई है।