शक्तिपीठ ज्वालामुखी में कल से चैत्र नवरात्रि शुरू

सुरक्षाकर्मी रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

Chaitra Navratri starts from tomorrow in Shaktipeeth Jwalamukhi
सीसीटीवी व ड्रोन की रहेगी नजर

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रों का आगाज कन्या पूजन व शुभ-महूर्त में पूजा पाठ से किया जाएगा। सुबह 5 बजे गर्भ गृह के कपाट खोले जाएंगे। चैत्र नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और सारी व्यवस्था पुलिस विभाग संभालेगा।

नवरात्रे में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी मन्दिर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे, 50 अस्थाई कर्मचारी नवरात्र में रखे जाएंगे और 40 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी नगर परिषद में मेलों के दौरान सफाई व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही शहर में बाहरी श्रद्धालु एसडीएम की अनुमति से लंगर लगा सकेंगे। चैत्र नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल नगाड़ा नारियल पर प्रतिबंध रहेगा। मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि कल से चैत्र नवरात्रि का आगाज होगा।

यह भी पढ़ेंः सरोथा नाले के पास हुआ भूस्खलन, टूटी पानी की पाइपें

मन्दिर को फूलों व लाइटों से सजाया जा रहा है। मन्दिर प्रसाशन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। आज ही दर्शनों व ज्योति लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सीसीटीवी कैमरों से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। शहर को 6 सेक्टरों में बांटा जाएगा और पार्किंग चयनित स्थलों पर की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। बड़े वाहन शहर के बाहर चयनित स्थलों पर ही खड़े होंगे। वहीं मन्दिर में नवरात्रों में कन्या पूजन होगा और अष्टमी व नवमी को श्रद्धालु कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन करेंगे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।