दो साल बीत गया चक्की पुल का नहीं हुआ निर्माण, भारी वाहनों को करना होगा इंतजार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पंजाब हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला बहुचर्चित चक्की दरिया पर स्थित चक्की पुल पर लगे वाहनों की आवाजाही के लिए आज रुड़की विश्व विद्यालय के विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल पर जाकर पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्राधिकरण के अधिकारी व प्रोजेक्ट के निदेशक विकास सुरजेवाला भी मौजूद थे। विशेषज्ञों की टीम ने निर्माण दिन पुल के पिल्लरों का तकनीकी नजरिए से निरीक्षण करने के बाद फिलहाल इस पुल से बड़ें वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। अभी तक इस चक्की पुल से वडे वाहनों में की आवाजाही नहीं होगी। प्रोजेक्ट निदेशक दारा यह आश्वासन भी दिया गया था कि इस समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जाएगा लेकिन यह सपना जनता का सिमट गया।

नूरपुर एस डी एम गुरसिमरन का कहना है कि अभी तक इस मामले कोई भी रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिली है। जबकि नुरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने इस मामले काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि दो साल से अधिक समय बीत गया अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। मोदी सरकार की 10साल की गारंटी कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में पुरी न होने से कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के मतदाता भाजपा को बंधक चुनाव में सिखाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें