बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान

एमसी शर्मा । नादौन

बिना मास्क घूम रहे लोगों पर नादौन प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। रविवार को एसडीएम विजय धीमान ने भी स्थानीय बाजार व बस अड्डा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार का मास्क ना लगाने को लेकर चालान किया। उन्होंने पुलिस को इस बारे सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

 

नादौन पुलिस के यातायात प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में स्थानीय बस अड्डा पर नाका लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे तथा इसके साथ ही यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के करीब 20 चालान काटे। नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मास्क ना लगाकर घूमने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी किया है, जिसके तहत ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर आना चाहिए, यदि कोई इस नियम की अवहेलना करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।