चम्बा हादसा: पंचतत्व में विलीन हुए इच्छी के जवान लक्ष्य

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पिछले कल चंबा जिला के तीसा बैरागढ़ मार्ग में गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक चट्टान गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी जिनमें गांव इच्छी के लक्ष्य की भी मौत हो गई थी, जिसकी आज गंगभैरो के पास श्मशान घाट में पूरे प्रशासन के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवानों की तोपों के साथ शौक संस्कार किया गया। लक्ष्य को मुखाग्नि उसके छोटे भाई सिद्धांत मोगरा ने दी।

यह भी पढ़ेंः मंडी में जगह-जगह भूस्खलन, जमीन धंसने से खाई में लुढ़की HRTC

इस अवसर पर कांगड़ा के जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल, हिमाचल पुलिस के एडिशनल एसपी हितेश लखनपल, एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम,  कांगड़ा के डीएसपी मदन धीमान, एसएचओ गगल केहर सिंह, स्थानीय विधायक पवन काजल, संजय चौधरी, नायव तहसीलदार परविंदर पठानिया, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी सहित हजारों ने नम आंखों से लक्ष्य को विदाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।